नारायणपुर/बेनूर, 08 दिसंबर 2024: राज्य सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप और प्रदेश के खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व, आपदा प्रबंधन तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने जनपद पंचायत नारायणपुर के ग्राम पंचायत बेनूर में आयोजित लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लिया।
वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने बेनूर क्षेत्रवासियों के लिए 8 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने क्षेत्र की जनता की विभिन्न मांगों को स्वीकार करते हुए कई महत्वपूर्ण योजनाओं का ऐलान किया, जिनमें बेनूर में कलार समाज के लिए 15 लाख रुपए की लागत से भवन निर्माण, नयानार में नाली निर्माण, सरकारी कर्मचारियों के लिए आवास, बाजार स्थल पर धान खरीदी चबूतरा और 50 सीटर कन्या छात्रावास का निर्माण शामिल हैं। साथ ही, उन्होंने मावली माता मंदिर में हाता निर्माण और तुरठा के आश्रित गांव में सड़क निर्माण की भी घोषणा की।
इस अवसर पर नृत्य दलों ने रंगारंग प्रस्तुति दी, जिसे वन मंत्री ने सराहा और इन दलों को परिधान भेंट करने की घोषणा की।
प्रदेश के खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेनूर क्षेत्र में 11 भूमिपूजन और 9 लोकार्पण कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इन निर्माण कार्यों से क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन, नलजल योजना और भूमि रजिस्ट्री शुल्क में कमी जैसी योजनाओं का जिक्र किया, जो प्रदेशभर के 18 लाख हितग्राहियों को लाभान्वित कर रही हैं।
मंत्री श्री वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों के लिए पक्के मकान बनाने का भरोसा भी दिलाया।
कार्यक्रम में सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, बृजमोहन देवांगन, संजय नंदी, संतनाथ उसेण्डी, पूर्व सरपंच बेनूर नारायण मरकाम, कलेक्टर बिपिन मांझी, डीएफओ सचिकानंदन के, जनपद सीईओ एलएन पटेल और क्षेत्र के अन्य सरपंचगण भी उपस्थित थे।