नारायणपुर, 08 दिसंबर 2024: राज्य सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप और प्रदेश के खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व, आपदा प्रबंधन तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने आज नारायणपुर में निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान का शुभारंभ किया।
मंत्रियों ने “निक्षय निरामय छत्तीसगढ़” प्रचार प्रसार रथ को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इस रथ का उद्देश्य जिले में टीबी के मरीजों की पहचान और उनका उपचार सुनिश्चित करना है। दोनों मंत्रियों ने नागरिकों से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की और जिले में टीबी उन्मूलन के लिए जन जागरूकता फैलाने पर जोर दिया।
यह अभियान छत्तीसगढ़ सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका लक्ष्य राज्य को टीबी मुक्त बनाना है।