नारायणपुर, 08 दिसंबर 2024: राज्य सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप और खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व, आपदा प्रबंधन तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने आज जिले के बद्रीनाथ बघेल जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।
मंत्री द्वय ने अस्पताल के महिला वार्ड का अवलोकन किया, जहाँ उन्होंने मरीजों से उनका हालचाल पूछा और उनके इलाज से संबंधित जानकारी ली। साथ ही, उन्होंने चिकित्सकों को सही और त्वरित उपचार देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर विपिन मांझी, अपर कलेक्टर बिरेन्द्र बहादुर पंचभाई, सिविल सर्जन विनोद भोयर, डीपीएम राजीव बघेल, सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम और बृजमोहन देवांगन भी उपस्थित रहे।
मंत्रियों ने अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक सुधारों की दिशा में अधिकारियों को निर्देशित किया।