NARAYANPUR, 7 SEPTEMBER 2024// जिला नारायणपुर में ऑल मुस्लिम वेलफ़ेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘उस्ताद को सलाम’ शिक्षक सम्मान समारोह ने सेवानिवृत्त प्राचार्यों, अध्यापकों और उत्कृष्ट सेवारत शिक्षकों को सम्मानित किया। यह भव्य आयोजन ऐतिहासिक गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल में हुआ।
समारोह की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी ओरछा, डी. बी. रावटे ने की, जबकि वरिष्ठ पत्रकार सुनील राठौर, मुस्लिम समाज अध्यक्ष मो. फिरोज, ऑल मुस्लिम वेलफ़ेयर फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी वसीम अहमद और संभाग अध्यक्ष साकिब खान विशिष्ट अतिथि थे। नन्हे बच्चों ने स्वागत गीत से समारोह की शुरुआत की, जिसके बाद गुरुजनों ने अपने कार्यकाल की यादों को साझा किया।
इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त अध्यापक जे. पी. पटेल, सेवानिवृत्त प्राचार्य हज्जन एन. के. आजाद, और अन्य प्रमुख शिक्षकों को शाल और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित प्रमुख शिक्षकों में श्रीमती एम. डी. कातले, श्रीमती रेखा मित्रा, श्रीमती ज्योत्सना यादव, और अन्य शामिल थे।
समारोह की सफलता में ए. एम. वी. एफ. के पदाधिकारी मोहसिन रज़ा, समीर फरीदी, मो. जैद, और अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंच संचालन मौलाना मुबारक खान अजहरी ने किया। कार्यक्रम के अंत में ऑल मुस्लिम वेलफ़ेयर फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष हाजी डॉ. एस. वली आज़ाद ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।