PLGA प्लाटून क्रमांक-01 के कमांडर राहुल पुनेम सहित छह नक्सली मारे गए, भारी मात्रा में हथियार बरामद
नारायणपुर, 19 जुलाई| जिला नारायणपुर के अतिदुर्गम अबुझमाड़ क्षेत्र अंतर्गत परिया-काकुर के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता दर्ज करते हुए प्रतिबंधित नक्सली संगठन CPI (माओवादी) के छह सक्रिय माओवादियों को मार गिराया। मारे गए माओवादियों में PLGA प्लाटून क्रमांक-01 के कमांडर और डिवीजनल कमेटी सदस्य राहुल पुनेम उर्फ लच्छू भी शामिल है, जिस पर राज्य शासन द्वारा आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था।
यह अभियान “माड़ बचाओ अभियान” के अंतर्गत ऑपरेशन मानसून का हिस्सा था, जिसे नारायणपुर पुलिस, DRG, STF और BSF की संयुक्त टीमों द्वारा चलाया गया। सुरक्षा बलों ने लगातार दो दिनों तक विषम मानसूनी परिस्थितियों में कोर क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन चलाकर यह बड़ी कार्रवाई की।
पहचान किए गए मारे गए माओवादी
प्रारंभिक रूप से जिन छह माओवादियों की पहचान हुई है, उनमें चार महिला माओवादी भी शामिल हैं। सभी मारे गए माओवादियों पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था। मारे गए कैडर की सूची इस प्रकार है:
- राहुल पुनेम उर्फ लच्छू (38 वर्ष) — डल्ला, जिला सुकमा — PLGA प्लाटून क्रमांक-01 का कमांडर, DVCM
- उंगी टाटी (24 वर्ष) — सुरपनागुड़ा, सुकमा — सदस्य, PLGA प्लाटून क्रमांक-01
- मनीषा (25 वर्ष) — वाला, नारायणपुर — सदस्य, PLGA प्लाटून क्रमांक-01
- मीना टाटी उर्फ सोमरी उर्फ छोटी (22 वर्ष) — टोडका, बीजापुर — सदस्य, PLGA प्लाटून क्रमांक-01
- हरीश उर्फ कोसा (25 वर्ष) — कमलापुरम, बीजापुर — सदस्य, PLGA प्लाटून क्रमांक-01
- कुड़ाम बुधरी (21 वर्ष) — मालसकट्टा, नारायणपुर — सदस्य, PLGA प्लाटून क्रमांक-01
इस प्रकार, कुल ₹48 लाख के इनामी नक्सलियों को इस ऑपरेशन में ढेर किया गया है।
भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के पास से अत्याधुनिक हथियारों का जखीरा बरामद किया है, जिनमें शामिल हैं:
- AK-47 राइफल – 01 नग
- SLR राइफल – 01 नग
- 12 बोर राइफल – 01 नग
- BGL लॉन्चर – 11 नग
- BGL सेल – 83 नग
- भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, माओवादी साहित्य एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएं
अधिकारी बोले: निर्णायक चरण में पहुंची है नक्सल विरोधी कार्रवाई
मुठभेड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक नारायणपुर रॉबिनसन गुरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वसनीय खुफिया सूचना के आधार पर 17 जुलाई से यह अभियान शुरू किया गया था। दो दिनों तक रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही और अंततः 19 जुलाई को मुठभेड़ स्थल से छह शव बरामद किए गए।
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पट्टलिंगम ने बताया कि “बस्तर संभाग में माओवादी संगठन के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। वर्ष 2025 में अब तक कुल 204 माओवादी मारे जा चुके हैं, जो कि सुरक्षा बलों की रणनीतिक सफलता का प्रमाण है।”
DIG कांकेर रेंज अमित तुकाराम कांबले और BSF के DIG पी.के. दुबे ने संयुक्त प्रेसवार्ता में बताया कि लगातार दबाव के चलते माओवादियों का अभूझमाड़ में आधार कमजोर हुआ है और क्षेत्र अब विकास की मुख्यधारा की ओर अग्रसर हो रहा है।
प्रेस वार्ता में वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
प्रेस वार्ता के दौरान कमांडेंट नवल सिंह (135वीं बटालियन BSF), कमांडेंट एन.एस. कुटियाल (133वीं बटालियन BSF), अपर पुलिस अधीक्षक STF आकाश शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स अक्षय साबद्रा, DSPs आशीष नेटाम, कुलदीप बंजारे, अमृता पैकरा, लोकेश बंसल, मनोज मंडावी, अरविंद किशोर खलखो सहित अन्य अधिकारी और फील्ड कमांडर उपस्थित रहे।