कैम्प अमदईघाटी में चालू हुआ नया मोबाईल टॉवर…
संचार सुविधा एवं इंटरनेट के माध्यम से लाभांवित होंगे अबुझमाड़ के ग्रामीण…
Narayanpur 30 August 2024// नारायणपुर पुलिस के अथक प्रयासों से अबुझमाड़ क्षेत्र में बढ़ी मोबाईल कनेक्टिविटीरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार भा.पु.से. एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया भा.पु.से. के द्वारा लगातार क्षेत्र में नक्सल विरोधी ‘‘माड़ बचाव’’ अभियान संचालित किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जिले के अंदरूनी क्षेत्र में विकास एवं निर्माण कार्य हेतु आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था प्रदाय किया जा रहा है। जिसके परिणामस्वरूप अंदरूनी क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलिया, स्वास्थ्य, शिक्षा, दूरसंचार, बिजली आदि सुविधाओं का विस्तार हो रहा है।
इसी क्रम में नारायणपुर पुलिस के अथक प्रयास से अबुझमाड़ क्षेत्र अन्तर्गत जिला मुख्यालय से करीब 50 कि.मी. दूर कैम्प अमदईघाटी में मोबाईल का नया टॉवर लगाकर दूरसंचार व्यवस्था प्रारंभ किया गया है। अमदईघाटी में मोबाईल टॉवर लगने से क्षेत्र में असपास के लोगों को मोबाईल कनेक्टिविटी दूरसंचार व्यवस्था एवं इंटरनेट का लाभ मिलेगा जिसके माध्यम से लोग शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होंगे और देश-विदेश की घटनाओं एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।