छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2024 के टॉप-10 अभ्यर्थियों ने की सौजन्य भेंट

मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं, लोकहित में कार्य करने की सीख

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मंगलवार को राजधानी रायपुर स्थित उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) 2024 के टॉप-10 अभ्यर्थियों ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों और उनके परिजनों को सफलता पर बधाई दी। इस दौरान विधायक ललित चंद्राकर और राजभाषा अधिकारी छगन लाल नागवंशी भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री साय ने विद्यार्थियों से उनकी तैयारी, परीक्षा के दौरान सामने आई चुनौतियों और आगे की योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच ने अभ्यर्थियों को इस मुकाम तक पहुंचाया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2024 में प्रदेश के युवाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराती रहेगी।

साय ने अभ्यर्थियों को लोकसेवक के रूप में भविष्य की जिम्मेदारियों का स्मरण दिलाते हुए कहा कि दायित्वों के निर्वहन में धैर्य, विनम्रता और प्रशासनिक मर्यादाओं का पालन अनिवार्य है। उन्होंने संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए आमजन में प्रशासन का विश्वास बनाए रखने पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पीएससी परीक्षा को पूर्ण पारदर्शिता के साथ आयोजित करने का निर्णय लिया है और इसका परिणाम चयन सूची में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।

टॉपर विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह उपलब्धि उनके लिए जिम्मेदारी का नया अध्याय है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ जनता की सेवा करेंगे और प्रदेश के विकास में अपना योगदान देंगे।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2024 के टॉप-10 चयनित अभ्यर्थी देवेश प्रसाद साहू, स्वप्निल वर्मा, यशवंत कुमार देवांगन, पोलेश्वर साहू, पारस शर्मा, शताक्षी पाण्डेय, अंकुश बैनर्जी, सृष्टि गुप्ता, प्रशांत वर्मा और सागर वर्मा सपरिवार उपस्थित रहे।

अबूझमाड़ लाइव न्यूज़

अबूझमाड़ लाइव न्यूज़ पक्ष पर विपक्ष पर हर एक पक्ष पर निष्पक्ष बेबाक एवं धारदार पत्रकारिता के लिए संकल्पित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page