नारायणपुर को मिली स्वास्थ्य सेवाओं की नई सौगात
स्वास्थ्य मंत्री ने की 8 करोड़ की सीटी स्कैन मशीन की घोषणा
नारायणपुर। जिले के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा इजाफा होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शुक्रवार को जिला अस्पताल निरीक्षण के बाद नारायणपुर को 8 करोड़ रुपये की सीटी स्कैन मशीन देने की घोषणा की। यह सुविधा शुरू होने के बाद अब गंभीर जांच के लिए मरीजों को रायपुर या जगदलपुर तक नहीं जाना पड़ेगा।
अस्पताल निरीक्षण के दौरान मंत्री ने वार्डों में पहुंचकर मरीजों से बातचीत की और उपचार, भोजन, दवाइयों व अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई, मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता और मशीनरी की कार्यक्षमता का भी जायजा लिया। इस दौरान आवश्यक सुधार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
विधायक के प्रयास से मिली स्वीकृति
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अबूझमाड़ जैसे दूरस्थ और आदिवासी अंचल के लोगों को आधुनिक जांच सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने माना कि यह सुविधा क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग थी। इस घोषणा के पीछे क्षेत्र के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप के निरंतर प्रयास और जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का बड़ा योगदान रहा।
मंत्री ने कहा—
“सीटी स्कैन सुविधा उपलब्ध होने से मरीजों की जांच में तेजी आएगी और इलाज में देरी नहीं होगी। अब गंभीर जांच के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।”
निरीक्षण में मौजूद रहे जनप्रतिनिधि
निरीक्षण और घोषणा के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संध्या पवार, जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष इंद्र प्रसाद बघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मंडावी, जनपद अध्यक्ष पिंकी उसेंडी, जनपद पंचायत ओरछा उपाध्यक्ष मंगडू राम नुरेटी, पार्षद रमशीला नाग, संगीता जैन, कृति पोटाई, पिंटू पात्र सहित अन्य जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह घोषणा न केवल नारायणपुर बल्कि आसपास के सुदूर क्षेत्रों के मरीजों के लिए भी स्वास्थ्य सेवाओं में एक नया अध्याय जोड़ने वाली साबित होगी।