नारायणपुर

राष्ट्र सेविका समिति द्वारा विजयादशमी उत्सव एवं शोभा यात्रा का भव्य आयोजन

धर्म, शक्ति और संगठन के संदेश के साथ नगर हुआ राष्ट्रभावना से ओतप्रोत

नारायणपुर। राष्ट्र सेविका समिति, नारायणपुर नगर के तत्वावधान में मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 को विजयादशमी उत्सव एवं शोभा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर भक्ति, राष्ट्रभावना और मातृशक्ति के उत्साह से सराबोर दिखाई दिया।

विजयादशमी का यह पर्व धर्म, सत्य और संगठन की विजय का प्रतीक माना जाता है। समिति की पदाधिकारियों ने बताया कि यह दिवस केवल विजय का नहीं, बल्कि समाज में संगठन, आत्मबल और जागरण का संदेश देने का अवसर भी है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निर्मल इलवाले जी तथा मुख्य वक्ता शारदा दीदी (प्रांत प्रचारिका) विशेष रूप से उपस्थित रहीं। प्रातः 10 बजे एकत्रीकरण के बाद पथ संचलन (नगर शोभा यात्रा) बस स्टैंड से प्रारंभ हुआ, जो पुराना बस स्टैंड, भारत माता चौक, राजीव चौक होते हुए जगदीश मंदिर पहुँचा। वहाँ दोपहर 12 बजे कार्यक्रम का समापन हुआ।

शोभा यात्रा में राष्ट्र सेविकाएँ पूर्ण गणवेश में सम्मिलित हुईं, जबकि अन्य बहनों ने भारतीय पारंपरिक परिधान धारण कर अपनी सहभागिता दर्ज कराई। हाथों में दंड और भगवा ध्वज लिए सेविकाओं की अनुशासित पंक्तियाँ राष्ट्रभावना और संगठन शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन कर रही थीं।

यात्रा के मार्ग में नगरवासियों ने चौक-चौराहों पर पुष्पवर्षा कर सेविकाओं का स्वागत किया। भारत माता चौक पर महिलाओं और युवतियों ने जयघोष करते हुए “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया।

समिति की ओर से बताया गया कि यह आयोजन मातृशक्ति के संगठन, सांस्कृतिक जागरण और राष्ट्रनिष्ठा के भाव को प्रबल करने का प्रतीक है। साथ ही यह संदेश देता है कि संगठित नारी शक्ति ही राष्ट्र निर्माण की सशक्त धुरी है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में नगर की सेविकाओं, कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों का सक्रिय सहयोग रहा। समापन अवसर पर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और उपस्थित जनसमूह ने एक स्वर में कहा —
“हम सबका एक धर्म – राष्ट्रधर्म।”

अबूझमाड़ लाइव न्यूज़

अबूझमाड़ लाइव न्यूज़ पक्ष पर विपक्ष पर हर एक पक्ष पर निष्पक्ष बेबाक एवं धारदार पत्रकारिता के लिए संकल्पित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page