Thursday, July 10, 2025

अबूझमाड़ में मुठभेड़, दो महिला माओवादी ढेर

- Advertisement -spot_img

नक्सलियों के माड़ डिवीजन पर पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, हथियार व नक्सली सामग्री बरामद

नारायणपुर। अबूझमाड़ क्षेत्र के घने जंगलों में एक बार फिर सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बीती रात से चल रहे इस ऑपरेशन में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ के दौरान दो महिला माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई थाना कोहकामेटा क्षेत्र अंतर्गत की गई।

मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के माड़ डिवीजन के सक्रिय बड़े कैडर की आसूचना के आधार पर डीआरजी नारायणपुर, कोंडागांव तथा एसटीएफ का संयुक्त बल अबूझमाड़ के जंगलों में सर्चिंग पर रवाना हुआ था। इसी दौरान देर रात नक्सलियों से आमना-सामना हुआ। दोनों ओर से चली गोलीबारी में दो महिला नक्सली मारी गईं।

हथियार, मेडिकल किट और नक्सली साहित्य बरामद

सर्च ऑपरेशन के दौरान मौके से एक इंसास राइफल, एक .315 बोर हथियार, बड़ी मात्रा में मेडिकल सामग्री एवं नक्सली प्रचार सामग्री बरामद की गई है। मारे गए नक्सलियों की पहचान और विस्तृत विवरण की प्रक्रिया जारी है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह मुठभेड़ माड़ एरिया कमेटी के महत्वपूर्ण सदस्यों के विरुद्ध की गई रणनीतिक कार्रवाई का हिस्सा थी। मौके से मिले हथियार यह संकेत देते हैं कि मारे गए माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य थे।

विस्तृत जानकारी शीघ्र

इस संबंध में पुलिस विभाग द्वारा विस्तृत जानकारी पृथक से जारी की जाएगी। सुरक्षा बलों का सर्च अभियान क्षेत्र में अभी भी जारी है।

- Advertisement -spot_img
For You
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page

17:59