साफ-सफाई, उपचार की समयबद्धता और स्टाफ के व्यवहार को लेकर जताई चिंता, मरीजों को बांटे फल…
नारायणपुर, 09 जुलाई।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिला अस्पताल, नारायणपुर के निरीक्षण पर पहुँचा। दल ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर मरीजों से सीधा संवाद किया और उनकी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से सुना।
निरीक्षण के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मरीजों को फल वितरित कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इसके साथ ही साफ-सफाई, समय पर इलाज और स्टाफ के व्यवहार जैसे बिंदुओं पर मरीजों और उनके परिजनों से विस्तृत फीडबैक लिया गया।
पार्षदों ने अस्पताल प्रशासन को व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए और कहा कि हर मरीज को मानवीय संवेदना के साथ इलाज मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के बाद सिविल सर्जन डॉ. विनोद भोयर की उपस्थिति में अस्पताल प्रबंधन एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एक बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें डॉक्टरों की समस्याएं, संसाधनों की कमी, आवश्यक उपकरणों की अनुपलब्धता और स्टाफ की जरूरतों पर चर्चा की गई।
प्रतिनिधिमंडल ने इन विषयों को प्राथमिकता से लेकर शीघ्र समाधान का आश्वासन भी दिया।
अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल ने कहा, “अस्पताल सिर्फ इलाज का स्थान नहीं, बल्कि जनता की उम्मीदों और विश्वास का प्रतीक है। यहाँ आने वाला हर मरीज सहयोग, सम्मान और संवेदनशीलता का अधिकारी है।”
प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे:
संजय नंदी, कमलापति मिश्रा, प्रवीण गोलछा, हेमंत पात्र, कौशल बघेल, संतोष गोटा, गोविंद भोयर, रीता मंडल, रमशीला नाग, संगीता जैन और कीर्ति पोटाई।
अस्पताल प्रशासन की ओर से:
सिविल सर्जन डॉ. विनोद भोयर सहित चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
जिला अस्पताल निरीक्षण के दौरान मरीजों से बातचीत करते भाजपा पार्षदगण व अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल।