ग्रंथालय, खेल मैदान व भवनों की ली विस्तृत जानकारी, स्टेडियम में कोर्ट निर्माण के दिए निर्देश…
नारायणपुर, 09 जुलाई।
जिले की कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने बुधवार को गरांजी स्थित एजुकेशन हब का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न शैक्षणिक परिसरों की व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की और कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ममगाईं ने सबसे पहले जिला ग्रंथालय का जायजा लिया। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि बच्चों की बैठक व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता एवं परिसर की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही, ग्रंथालय में दैनिक पत्रिकाओं के लिए विशेष स्टैंड की व्यवस्था और खगोलीय विज्ञान प्रयोगशाला के उपयोग हेतु समय सारणी बनाकर बच्चों को वैज्ञानिक अध्ययन से जोड़े जाने के निर्देश भी दिए।
इसके पश्चात् उन्होंने एजुकेशन हब के अंतर्गत बनाए जा रहे 500 सीटर स्कूल के पास स्थित स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को बास्केटबॉल और व्हालीबॉल कोर्ट का निर्माण शीघ्र प्रारंभ करने को कहा।
बौद्धिकमंद बालिकाओं के लिए नए भवन की व्यवस्था
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विशेष विद्यालय, सुलेंगा की बालिकाओं को गरांजी एजुकेशन हब के परिसर स्थित परियना भवन में शिफ्ट किए जाने के लिए भवन की मरम्मत शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता को दिए।
उन्होंने हब के मध्य में एक समग्र खेल मैदान के लिए प्रस्ताव तैयार करने तथा पॉलिटेक्निक छात्रावास के सामने स्थित खुले मैदान के उपयोग की संभावनाओं का भी जायजा लिया।
स्वामी आत्मानंद कॉलेज में भी ली व्यवस्थाओं की जानकारी
निरीक्षण के अंतिम चरण में कलेक्टर ममगाईं स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय पहुंचीं और ग्रंथालय का अवलोकन किया। उन्होंने कॉलेज प्राचार्य को निर्देशित किया कि ग्रंथालय को बड़े कक्ष में सुव्यवस्थित ढंग से स्थानांतरित किया जाए। साथ ही, कॉलेज परिसर में नए ग्रंथालय कक्ष निर्माण हेतु ग्रामीण यांत्रिकी सेवा से शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत आकांक्षा शिक्षा खलखो, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, कॉलेज प्राचार्य डॉ. एसआर कुंजाम, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता संजय चौहान एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता रमेश कुमार नेताम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।