डीआरजी व कोहकामेटा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता
नारायणपुर, 08 जुलाई।
जिले में नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगाने के प्रयासों में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोहकामेटा थाना क्षेत्र में हुए आईईडी ब्लास्ट की साजिश में शामिल चार नक्सल सहयोगियों को डीआरजी और कोहकामेटा पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई ग्राम कोड़तामरका और फरसबेड़ा के जंगलों में की गई, जहां पुलिस को मुखबिर से मिले इनपुट पर चार संदिग्धों को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने ग्राम कुतुल और बेड़माकोटी मार्ग के किनारे आईईडी लगाने की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की। उक्त घटना में ग्राम सोनाबल, जिला कोंडागांव निवासी ट्रक चालक संतोष पोयाम गंभीर रूप से घायल हुआ था।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है—
- लच्छूराम उर्फ भास्कर (44 वर्ष), निवासी कोड़तामरका
- लाली उर्फ मलेश (29 वर्ष), निवासी कोड़तामरका
- कोसा उर्फ अनिल (40 वर्ष), निवासी कोड़तामरका
- मालू उर्फ दिनेश (25 वर्ष), निवासी कोड़तामरका
पुलिस द्वारा की गई मनोवैज्ञानिक पूछताछ में चारों आरोपियों ने वर्ष 2020 से कुतुल आरपीसी के मिलिशिया संगठन में सक्रिय रूप से कार्य करने, नक्सली विचारधारा के प्रचार-प्रसार, पुलिस पार्टी की रेकी करने, आईईडी प्लांट करने जैसी गतिविधियों में संलिप्त रहने की बात स्वीकार की है। आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि वे नक्सली कमांडर रतन और वेशु के निर्देश पर कार्य करते थे।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 07 अप्रैल 2025 को कुतुल-बेड़माकोटी मार्ग पर पुलिस पार्टी को निशाना बनाकर आईईडी विस्फोट किया गया था, जिसमें ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना के बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।
गिरफ्तार सभी आरोपियों को आवश्यक वैधानिक प्रक्रिया के बाद 08 जुलाई 2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। इनके विरुद्ध थाना कोहकामेटा में अपराध क्रमांक 10/2025, धारा 109 भा.दं.सं., 3/5 विस्फोटक अधिनियम एवं विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।