कई विभागों के प्रकरणों का हुआ त्वरित निराकरण…
नारायणपुर, 10 मई 2025 – जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव श्रीमती किरण चतुर्वेदी तथा सचिव सुश्री गायत्री साय के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय नारायणपुर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर सत्र न्यायाधीश श्री हरेंद्र सिंह नाग एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कु. प्रतिभा मरकाम द्वारा भारत माता एवं महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर रिटेनर अधिवक्ता श्री चंद्र प्रकाश कश्यप एवं अधिवक्ता जे.एस. राठौर ने लोक अदालत की प्रक्रिया और लाभों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोटर दुर्घटना दावा, बीमा संबंधित प्रकरणों में समझौते के माध्यम से न्यायिक शुल्क की वापसी और निशुल्क निर्णय प्रति की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। श्री हरेंद्र सिंह नाग ने अधिक से अधिक मामलों का समाधान सुलह के माध्यम से कराने की अपील की।
खण्डपीठ क्रमांक 01 में श्री हरेंद्र सिंह नाग की अध्यक्षता में बैंक रिकवरी, चेक बाउंस, नगरपालिका कर तथा BSNL दूरसंचार विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई हुई। इस दौरान 212 बैंक रिकवरी मामलों में से 3 निपटाए गए और ₹31,000 की वसूली की गई। चेक बाउंस के 1 प्रकरण में ₹1,00,000, नगरपालिका के 1000 प्रकरणों में ₹7,32,350 और BSNL के 4 प्रकरणों में ₹18,546 की वसूली की गई।
खण्डपीठ क्रमांक 02 की पीठासीन अधिकारी कु. प्रतिमा मरकाम ने आपराधिक, घरेलू हिंसा, यातायात चालान, समरी एवं चेक बाउंस मामलों की सुनवाई की। इसमें चेक बाउंस के 4 प्रकरणों में ₹13,20,000, यातायात चालान के 653 प्रकरणों में ₹89,800 तथा समरी प्रकरणों में ₹4,000 की वसूली की गई।
इस लोक अदालत में BSNL, केनरा बैंक, स्टेट बैंक, विद्युत विभाग, नगर पालिका, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और जिला परिवहन विभाग का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में सभी न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता एवं अधिकार मित्र उपस्थित रहे।