आज, 10 मई को व्यवहार न्यायालय परिसर में जारी है विशेष शिविर…
नारायणपुर, 10 मई 2025 – सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशानुसार समस्त वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाना अनिवार्य किया गया है। 01 अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत सभी वाहनों पर एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाना आवश्यक है। इसके लिए छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग द्वारा अधिकृत एजेंसी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर एचएसआरपी प्राप्त किया जा सकता है।
जिले में एचएसआरपी पंजीयन और फिटमेंट को सरल एवं सुलभ बनाने के लिए समय-समय पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज, 10 मई को व्यवहार न्यायालय परिसर, नारायणपुर में एचएसआरपी शिविर आयोजित किया गया है, जो दिनभर जारी रहेगा।
इससे पहले 07 मई को कलेक्टोरेट परिसर में भी ऐसा ही शिविर आयोजित किया गया था, जिसे वाहन मालिकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी।
परिवहन विभाग ने वाहन स्वामियों से अपील की है कि वे अनिवार्य एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाकर जुर्माने से बचें एवं कानून का पालन सुनिश्चित करें।