Monday, May 12, 2025

ताइक्वांडो और स्केटिंग टूर्नामेंट में नारायणपुर के खिलाड़ियों का जलवा

- Advertisement -spot_img

राज्यस्तरीय यूथ गेम्स में मेडल जीतकर बढ़ाया जिले का मान

नारायणपुर, 25 अप्रैल 2025// रायपुर के अग्रवाल पब्लिक स्कूल, नवा रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ स्टेयर्स स्टेट यूथ गेम्स 2025 में नारायणपुर जिले के 26 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ताइक्वांडो और स्केटिंग में कई पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।

यह प्रतियोगिता खेल और युवा कार्यक्रम मंत्रालय द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें छत्तीसगढ़ भर से 480 खिलाड़ियों ने भाग लिया। नारायणपुर के खिलाड़ियों ने विशेष रूप से ताइक्वांडो और स्केटिंग में दमदार प्रदर्शन करते हुए कुल 21 पदक जीते, जिनमें 11 गोल्ड, 9 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज शामिल हैं।

पदक जीतने वाले प्रमुख खिलाड़ी:

  • गोल्ड मेडल: आयरा, मेहुल दुग्गा, लिशांत नाग, हुनर कश्यप, तन्वी, श्रेया सोनी, शिवम् नांदरे, अंजलि कांगे, तन्मय, अर्चना सेन
  • सिल्वर मेडल: बनर्जी, शौर्य साहू, आयुष सिंह, प्रिशा, अर्पण सिंह, एजेंद्र नाग, श्रेयांश भगत, चंद्रकांत कश्यप, कारण मंडावी
  • ब्रॉन्ज मेडल: अनुराग नांदरे

कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि ऐसे टूर्नामेंट युवाओं को आगे बढ़ने का मंच प्रदान करते हैं।

इस अवसर पर विश्वदीप्ति स्कूल के प्राचार्य जोमोन टी. डी., जगजीवन साहू और नगरवासियों ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

जिले में इन दिनों चल रहे समर कैंप में भी बच्चे उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं और प्रशिक्षकों से खेल की बारीकियाँ सीख रहे हैं।

- Advertisement -spot_img
For You
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page

01:35