Monday, May 19, 2025

सुमन सलाम बनीं नारायणपुर की शान: पढ़ाई और खेल में दिलाया जिला को पहला स्थान

- Advertisement -spot_img
फिट इंडिया कप में गोल्ड, बोर्ड परीक्षा में 88.20% अंक

नारायणपुर, 10 मई।
जिले की प्रतिभाशाली छात्रा सुमन सलाम ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 88.20% अंक अर्जित कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी सुमन ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल की हैं, जिससे नारायणपुर जिला गौरवान्वित हुआ है।

सुमन ने फिट इंडिया कप में गोल्ड मेडल जीतने के साथ-साथ नेशनल ब्रॉन्ज मेडल भी प्राप्त किया है। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) के अंतर्गत उन्होंने दो बार नेशनल और पाँच बार स्टेट टूर्नामेंट में भाग लिया है। उनके खेल और शिक्षा में यह दोहरी सफलता इस बात का प्रमाण है कि समर्पण, अनुशासन और कड़ी मेहनत से हर क्षेत्र में उत्कृष्टता संभव है।

इसी कड़ी में दिव्या कांगे ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 82% अंक प्राप्त कर विद्यालय में चतुर्थ स्थान हासिल किया, वहीं दिनूराम गावड़े ने 12वीं में 62% अंक प्राप्त किए हैं। इन सभी विद्यार्थियों ने साबित किया है कि सही मार्गदर्शन और आत्मविश्वास से बड़े लक्ष्य प्राप्त किए जा सकते हैं।

इन विद्यार्थियों की सफलता पर जिला किकबॉक्सिंग संघ, जिला शिक्षा अधिकारी, विस्वदीप्ति स्कूल के प्राचार्य श्री जोमोन टी डी, गर्ल्स स्कूल की प्रभारी, बिंजलि स्कूल के प्राचार्य श्री देवांगन, शिक्षक श्री जगजीवन साहू, तथा कोच बलराम पूरी ने हर्ष व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।

इन छात्रों की उपलब्धियाँ आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेंगी और यह सिद्ध करेंगी कि प्रतिभा किसी संसाधन की मोहताज नहीं होती।

- Advertisement -spot_img
For You
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page

03:12