अब दिल्ली से होगा मुकाबला, समीर गुरुंग ने फिर दिलाया मुकाबले में जीवन
नारायणपुर, छत्तीसगढ़ | 25 अप्रैल 2025: स्वामी विवेकानंद अंडर-20 पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 में रोमांचक मुकाबले के बाद भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। नारायणपुर स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्राउंड में खेले गए द्वितीय क्वार्टर फाइनल में SAI ने नागालैंड को पेनल्टी शूटआउट में शिकस्त दी। निर्धारित समय तक मुकाबला 2-2 की बराबरी पर रहा।
अब SAI का सामना 25 मई को सेमीफाइनल में गत चैंपियन दिल्ली से होगा।
नागालैंड की तेज शुरुआत, SAI की दमदार वापसी
मुकाबले की शुरुआत में नागालैंड ने दबदबा बनाया। उनके मिडफील्डर पुलोवी ने 25वें मिनट में ढीली गेंद को टैप कर गोल कर अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। लेकिन दूसरे हाफ में ओइनम रोमियो सिंह ने हेडर से गोल कर SAI को बराबरी पर ला दिया।
अतिरिक्त समय में बढ़ा रोमांच
एक्स्ट्रा टाइम में खेल और रोमांचक हो गया। नागालैंड के के अराप कोन्याक ने 96वें मिनट में एक और टैप-इन के ज़रिए गोल कर अपनी टीम को फिर से आगे कर दिया। मगर SAI ने हार नहीं मानी, और 107वें मिनट में समीर गुरुंग ने बॉक्स के भीतर से बाएं पैर का सटीक शॉट लगाकर स्कोर 2-2 कर दिया।
पेनल्टी में SAI का जलवा
निर्धारित समय और अतिरिक्त समय में बराबरी के बाद मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में गया। दोनों टीमों ने शुरुआती पांच शॉट में बराबरी बनाए रखी। लेकिन SAI के गोलकीपर राहुल कन्नन ने नागालैंड के हाओमिनलाल की पेनल्टी को भांपकर रोक लिया। इसके बाद समीर गुरुंग ने निर्णायक पेनल्टी को गोल में बदलकर SAI को जीत दिला दी।
प्लेयर ऑफ द मैच बने के अराप कोन्याक
नागालैंड के फॉरवर्ड के अराप कोन्याक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मुख्य अतिथि की गरिमामयी उपस्थिति
इस ऐतिहासिक मुकाबले की शुरुआत परम पूज्य श्रीमत स्वामी दिव्यानन्द जी महाराज, महा-उपाध्यक्ष, रामकृष्ण मठ एवं मिशन, बेलुड़ मठ की गरिमामयी उपस्थिति में हुई, जिनकी उपस्थिति ने आयोजन को आध्यात्मिक गरिमा प्रदान की।