रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्राउंड, नारायणपुर | 22 अप्रैल 2025
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्राउंड में चल रही स्वामी विवेकानंद अंडर-20 पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 के द्वितीय चरण के मुकाबलों में मंगलवार को ग्रुप-जी के एक रोमांचक मैच में असम ने ओडिशा को 2-1 से हराकर पहली जीत दर्ज की।
सुबह 7.30 बजे शुरू हुए इस मुकाबले में असम की टीम ने पहले हाफ में ही आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए दो गोल कर बढ़त बना ली। वहीं ओडिशा की टीम ने दूसरे हाफ में एक गोल कर वापसी की कोशिश की, लेकिन अंत तक स्कोर 2-1 ही रहा और असम ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।
यह ओडिशा के लिए लगातार दूसरी हार रही, जबकि उनका पहला मुकाबला गोवा के खिलाफ ड्रॉ रहा था। वहीं असम ने अपने पहले दोनों मैच गंवाए थे, लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने जीत हासिल कर अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधारी।
दिन का दूसरा मुकाबला निर्णायक रहा
दोपहर में खेले गए दिन के दूसरे मैच में साई और गोवा की टीमें आमने-सामने रहीं। यह मुकाबला बेहद कड़ा रहा और दोनों ही टीमों के बीच कोई भी गोल नहीं हो पाया। अंततः मुकाबला 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ। इस परिणाम के साथ साई टीम ने लगातार दो जीत और एक ड्रॉ के साथ ग्रुप में शीर्ष स्थान पाते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
गोवा की टीम, जिसने ओडिशा के साथ ड्रॉ और असम पर जीत दर्ज की थी, अब टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
अगले मुकाबले
चैंपियनशिप के अगले दौर में बुधवार 23 अप्रैल को दो मुकाबले खेले जाएंगे:
- सुबह 7.30 बजे: पश्चिम बंगाल बनाम मध्यप्रदेश
- शाम 4.15 बजे: नागालैंड बनाम हरियाणा
अब सभी की निगाहें क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली टीमों पर टिक गई हैं। टूर्नामेंट का रोमांच धीरे-धीरे चरम पर पहुंचता जा रहा है।