नारायणपुर, छत्तीसगढ़-7 December 2024// जिला नारायणपुर के प्रमुख महाविद्यालय में 7 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालयीन स्तरीय विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के प्रायोजन में विज्ञान मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विविध प्रकार के वैज्ञानिक प्रयोगों की प्रदर्शनी लगाई। इस दौरान प्रोफेसर सी. वी. रमन के योगदान को याद किया गया, जिन्होंने 1928 में प्रकाश के प्रकीर्णन और रमन प्रभाव की खोज की थी। इसी कारण 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. आर. कुंजाम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विज्ञान मेला में भाग लेने वाले छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उनके प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने ह्यूमन इवोल्यूशन, फ्यूल फ्रॉम प्लास्टिक वेस्ट, लाइफ साइकिल ऑफ सिल्क वॉर्म एंड हनीबी, चंद्रयान-1 मॉडल जैसे विभिन्न विषयों पर विज्ञान मॉडलों का प्रदर्शन किया। कुल 72 छात्र-छात्राओं ने 11 विभिन्न विज्ञान मॉडलों में भाग लिया।
निर्णायकों के रूप में श्री अनिरुद्ध कुशवाह (रसायन शास्त्र विभाग), श्री प्रफुल्ल गेडाम (वनस्पति शास्त्र विभाग) और डॉ. लंकेश यशवंत भैसारे (प्राणी शास्त्र विभाग) ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मॉडलों का मूल्यांकन किया।
विज्ञान मेला में प्रथम स्थान महाविद्यालय नारायणपुर के बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कु. संजना पोटाई एवं उनके साथी ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान बीएससी अंतिम वर्ष के राकेश तेता एवं उनके साथी ने प्राप्त किया। व्यक्तिगत श्रेणी में एमएससी तृतीय सेमेस्टर के छात्र हितेश कुमार नेताम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में सुश्री चर्चिका साहू, डॉ. विजय लाल तिवारी, श्री अरुण कुमार शुक्ल, श्रीमती बबीता सिंह, श्री प्रशान्त साहू, श्री संजय कुमार पटेल, श्री डी के बंजारे सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मीनाक्षी ठाकुर (राजनीति विज्ञान विभाग) ने किया।
महाविद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य डॉ. एस. आर. कुंजाम ने समस्त विजेता प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और बताया कि वे विकासखंड एवं जिला स्तर पर महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।