नारायणपुर, 7 दिसंबर 2024// नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे और शौचालय में पढ़ाई करने की घटना के बाद प्रदेश कांग्रेस ने इस मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल गठित किया। जब कांग्रेस का जांच दल विद्यालय पहुंचा, तो जिला प्रशासन ने उन्हें स्कूल परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया।
इस पर नेताओं ने गेट के सामने धरना दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। दो घंटे के हंगामे के बाद प्रशासन ने जांच दल को अंदर जाने की अनुमति दी।
इस जांच दल में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ-साथ बालोद विधायक संगीता सिन्हा, सिहावा विधायक अम्बिका मरकाम, नारायणपुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबत्ती नेताम, जिला पंचायत सदस्य गंगा सोरी, और कांग्रेसी नेत्री पूजा बैठारू शामिल थीं। इन सभी नेताओं को बच्चियों से बातचीत करने और मामले की जानकारी लेने की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा दी गई है।
यह घटना एकलव्य विद्यालय में हाल ही में सामने आए शोषण और दुर्व्यवहार के आरोपों के बाद चर्चा में आई, जिससे कांग्रेस पार्टी ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।