नारायणपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के नेतृत्व में आज नारायणपुर जिले में भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदेश प्रभारी शेषनारायण ओझा और प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष बोधन देवांगन के नेतृत्व में नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय का घेराव किया।
प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी, महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार, बेलगाम कानून व्यवस्था, स्थानीय युवाओं को रोजगार की कमी और अन्य स्थानीय मुद्दों को लेकर नारेबाजी की। इस दौरान बोधन देवांगन ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही युवा कांग्रेस की मांगें पूरी नहीं होतीं, तो युवा कांग्रेस कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर उग्र प्रदर्शन करेगी।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, उपाध्यक्ष प्रमोद नैलवाल, प्रदेश महासचिव सोनिका पोरते, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रवि देवांगन, शहर अध्यक्ष रघु मानिकपुरी, एन.एस.यू.आई. जिला अध्यक्ष विजय सलाम और कई अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
युवा कांग्रेस ने किसानों की मांगों को प्राथमिकता देने की बात कही और चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को अनदेखा किया गया तो वे और उग्र प्रदर्शन करेंगे।
बोधन देवांगन ने कहा- “किसानों की मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो युवा कांग्रेस करेगी उग्र प्रदर्शन।”