Monday, December 23, 2024

नारायणपुर में शहीद बिरेंद्र कुमार सोरी को अंतिम सलामी, बस्तर की शांति में योगदान अविस्मरणीय

- Advertisement -spot_img

नारायणपुर, 05/12/2024 गुरुवार को शहीद बिरेंद्र कुमार सोरी के पार्थिव शरीर को रक्षित केन्द्र नारायणपुर में सलामी देकर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सैकड़ों नागरिक, पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधि और मीडिया कर्मी उपस्थित थे।

सलामी के बाद, शहीद के पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम भरीमपानी नरहरपुर, जिला कांकेर के लिए रवाना किया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई। शहीद के परिजनों ने उन्हें मुखाग्नि दी।

बस्तर के अमन, शांति और उन्नति में शहीद बिरेंद्र कुमार सोरी का योगदान अविस्मरणीय रहेगा। वे डीआरजी नारायणपुर में तैनात थे और अबूझमाड़ सहित समूचे बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए कर्तव्यनिष्ठ थे। 3 दिसंबर 2024 को वे नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुए थे, और 4 दिसंबर को माओवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए।

शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, सुन्दराज पी., कलेक्टर बिपिन मांझी, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, 135वी बीएसएफ कमाण्डेंट नवल सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया, अपर कलेक्टर वीरेन्द्र बहादूर पंचभाई, अति. पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर अमित तुकाराम काम्बले, अति. पुलिस अधीक्षक संदीप पटेल, उप पुलिस अधीक्षक प्रशांत देवांगन, परवेज अहमद कुरैशी, राजपत्रित अधिकारी, आईटीबीपी, बीएसएफ के अन्य अधिकारी एवं जवानों सहित सैकड़ों की संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img
For You
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page