नारायणपुर, 29 नवंबर 2024: अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्राम गारपा में वर्षों से बंद पड़ा साप्ताहिक बाजार अब फिर से 28 नवंबर 2024 से पुनः शुरू हो गया है। यह सफलता नारायणपुर पुलिस के अथक प्रयासों और ग्रामीणों की लगातार मांग का परिणाम है। इस बाजार के शुरू होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है, क्योंकि अब उन्हें दैनिक उपयोग की वस्तुएं खरीदने के लिए नारायणपुर या दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा।
गौरतलब है कि ग्राम गारपा में पहले भी एक बाजार लगता था, लेकिन नक्सलियों द्वारा स्थानीय ग्रामीणों और व्यापारियों को धमकाकर इसे बंद करवा दिया गया था। अब जब यह बाजार फिर से शुरू हुआ है, तो यह आदिवासी परंपरा के हाट-बाजार, मड़ई-मेला की पुनः शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।
नारायणपुर जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से गारपा में जन सुरक्षा और सुविधा कैंप स्थापित करने के बाद, यहाँ की सड़कें भी बेहतर की गईं हैं। 30 साल से बंद पड़ी कोण्डागांव-नारायणपुर मार्ग जो सोनपुर से होते हुए सितरम तक जाती है, अब फिर से चालू हो चुकी है। इस सड़क के निर्माण से यहाँ यात्री बसों और निजी वाहनों की सुविधाएं भी बहाल हो गई हैं।
इन प्रयासों के चलते अब गारपा और आसपास के ग्रामीणों को नारायणपुर जिला मुख्यालय तक आराम से और जल्दी पहुंचने का अवसर मिल रहा है। इससे क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी और नक्सलियों का प्रभाव लगातार घटेगा।
विकास और नक्सल विरोधी अभियान के चलते अब ग्रामीणों में विकास की उम्मीदें बढ़ी हैं और अन्य दूर-दराज के इलाकों में भी इसी तरह के विकास कार्यों की उम्मीद की जा रही है।