नारायणपुर, 28 नवम्बर 2024 // छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के निर्देशानुसार जिला नारायणपुर अन्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 के संचालन हेतु पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 42 सहपठित छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम, 1995 के नियम 20 तथा 21 (1) में प्रदत्त् शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (रिटर्निंग आफिसर जिला पंचायत) श्री बिपिन मांझी द्वारा निर्वाचन कृत्यों के निर्वहन के लिए सहायक रिटर्निंग आफिसर जिला पंचायत हेतु अपर कलेक्टर श्री अभिषेक गुप्ता को, जनपद पंचायत नारायणपुर एवं ग्राम पंचायत हेतु रिटर्निंग आफिसर श्री सौरभ कश्यप को तथा सहायक रिटर्निंग आफिसर श्री कैलाश श्रीवास्तव प्रभारी तहसीलदार छोटेडोंगर और श्री लोकनाथ पटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर को तथा जनपद पंचायत ओरछा एवं ग्राम पंचायत हेतु रिटर्निंग आफिसर तहसीलदार ओरछा श्री सौरभ चौरसिया को और सहायक रिटर्निंग आफिसर प्रभारी तहसीलदार कोहकामेटा श्री चिराग रामटेके तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ओरछा श्री मेघलाल मण्डावी को नियुक्त किया गया है।