संविधान दिवस पर शासकीय स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय में धूमधाम से मनाई गई संविधान की 75वीं वर्षगांठ

नारायणपुर : शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा संविधान की 75वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। यह कार्यक्रम महाविद्यालय परिवार के सहयोग से 25 और 26 नवम्बर को दो दिवसीय कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया गया।

25 नवम्बर को आयोजित पहले दिन में नारा लेखन, भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं हुईं। नारा लेखन का विषय था ‘भारतीय संविधान’, वहीं वाद-विवाद का विषय ‘भारतीय संविधान वकीलों का स्वर्ग’ और भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘विश्व के विशाल संविधान की 75वीं गरिमा’ रखा गया।

26 नवम्बर को मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने सामाजिक चेतना का प्रचार करते हुए ‘लक्ष्य गीत’ प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रामनाथ कश्यप, टीएसी सदस्य, एवं विशिष्ट अतिथि श्री मंगऊ राम कावड़े, महाविद्यालय जन भागीदारी अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार मेश्राम सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
इस दिन के कार्यक्रम में श्री रामनाथ कश्यप ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया और भारतीय संविधान के महत्व पर अपने विचार रखे। छात्रों द्वारा भारतीय संस्कृति के विभिन्न रूपों का प्रदर्शन करते हुए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, पारंपरिक नृत्य, गीत और नाटक प्रस्तुत किए गए। नाटक का विषय ‘अधिकार’ था, जिसे छात्रों ने शानदार तरीके से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के दौरान एचडीएफसी बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक श्री बी.डी. चांडक ने रक्तदान शिविर में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अंत में पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय पटेल, ग्रंथपाल द्वारा किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. (श्रीमती) मीनाक्षी ठाकुर और संयोजक कुमारी सुष्मिता सक्सेना के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के सफल संचालन पर प्रभारी प्राचार्य श्री बी.डी. चांडक ने आभार व्यक्त किया।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय परिवार के सभी सहायक प्राध्यापकों, अतिथि शिक्षकों और कार्यालयीन कर्मचारियों के योगदान से सफल रहा।




