Saturday, July 12, 2025

बस्तर ओलंपिक में शामिल होने बाईक रैली निकालकर लोगो को दी गई जानकारी

- Advertisement -spot_img

नारायणपुर विकासखण्ड हेतु 09 से 11 नवंबर एवं ओरछा के लिए 14 से 16 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा

नारायणपुर, 06 नवम्बर 2024// छत्तीसगढ़ शासन द्वारा परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य तथा बस्तर संभाग के जनजातीय बहुल्य एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र के खेलों में अपार नैसर्गिंक क्षमताओं के विकास के साथ-साथ इस क्षेत्र में शासन एवं जनता के मध्यम मजबूत संबंध स्थापित कर यहॉ के युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने, उनके रचनात्मक एवं खेल प्रतिभा को पहचनाकर खिलाड़ी के रूप में तैयार करने हेतु बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया जा रहा है। आज जिले के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान से बस्तर ओलंपिक में शामिल होने बाईक रैली निकालकर लोगो को जानकारीे दी गई। बाईक रैली मैदान से निकलकर पुराना बस स्टैण्ड होते हुआ जयस्तंभ चौक होते हुए गौरवपथ होते हुए बखरूपारा पहुंची वहा से निकलकर जगदीश मंदिर, पाठक चौक, नगरपालिका कार्यलय होते हुए घण्डी चौक, आड़िटोरियम होते हुए पुनः मैदान से संपन्न हुआ।
बाईक रैली में जिला पंचायत सदस्य प्रताप मण्डावी, पार्षद जैकी कश्यप, प्रमिला प्रधान, नरेन्द्र मेश्राम, कलेक्टर बिपिन मांझी, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुरिया, एस.डी.एम. अभयजीत मण्डावी, सहायक आयुक्त राजेन्द्र सिंह, उपसंचालक पंचायत विक्रम बहादुर, तहसीलदार सौरभ चौरसिया, चिराग रामटेके सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।
बस्तर ओलंपिक में 14 से 17 वर्ष एवं 17 अधिक आयुवर्ग के युवक-युवतियॉं भाग ले सकेंगे। इसके अलावा विशेष रूप से माओवाद प्रभावित दिव्यांगों तथा आत्मसमर्पित माओवादियों का खेल प्रतियोगिताएं सीधे संभाग स्तर पर आयोजित की जाएगी। विजेता खिलाड़ियों को गणवेश, प्रमाण पत्र, ट्रॉफी, शील्ड, नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। बस्तर ओलंपिक में भाग लेने हेतु ऑनलाईन एवं ऑफलाईन के माध्यम से पंजीकृत खिलाड़ी बस्तर ओलंपिक 2024 में सम्मिलित हो सकेंगे। जिला में उक्त आयोजन के संबंध में कलेक्टर श्री बिपिन मांझी द्वारा आयोजन की तिथि निर्धारित कर दी गयी है। विकासखण्ड स्तरीय बस्तर ओलंपिक खेल प्रतियोगिता विकासखण्ड नारायणपुर में 09 से 11 नवंबर तक क्रीड़ा परिसर मैदान नाराणपुर में आयोजित की जाएगा तथा विकासखण्ड ओरछा में 14 से 16 नवंबर को आयोजित की जाएगा। विकासखण्ड स्तरीय बस्तर ओलंपिक का अपरिहार्य कारण से जिला मुख्यालय नारायणपुर में आयोजित की जाएगा।

- Advertisement -spot_img
For You
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page

12:22