नारायणपुर, 28 अक्टूबर 2024 – कलेक्टर बिपिन मांझी ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों की मांगों, समस्याओं और शिकायतों के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
जनदर्शन में विभिन्न ग्रामों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने मुद्दों को कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया।
1. कुमारी सुमित्रा उईके ने ग्राम बागडोंगरी में ऊंचाई में छूट की मांग की।
2. ग्राम हतलानार के प्रतिनिधियों ने हतलानार स्कूल भवन के निर्माण की मांग की।
3. ग्राम हिरंगई के सरपंच और ग्रामीणों ने गांव में शाला भवन और आंगनबाड़ी भवन की आवश्यकता व्यक्त की।
4. देवेन्द्र ध्रुव ने ग्राम टेकानार में अनुकंपा नियुक्ति की मांग की।
5. ग्राम निरामेटा के ग्रामीणों ने नियद नेल्लानार योजना में अपने गांव को शामिल करने की मांग की।
6. ग्राम एनमेटा के ग्रामीणों ने अपने पारा को योजना में जोड़ने की बात की।
7. ग्राम गरदापाल ने विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया।
8. योगेन्द्र सिंह ठाकुर ने ग्राम बखरूपारा में नक्शा सुधार की मांग की।
9. प्रेमशंकर देवांगन ने बायपास रोड प्रभावित खेत के मुआवजे में आ रही समस्या के संबंध में चर्चा की।
10. ग्राम दण्डवन के ग्रामीणों ने मैदान समतलीकरण हेतु आवेदन दिया।
11. संजय कुमार ने ग्राम गढ़बेंगाल में अवैध अतिक्रमण से संबंधित जनहित शिकायत पत्र प्रस्तुत किया।
12. ग्राम कोंगेरा के ग्रामीणों ने पंचायत सचिव श्रीमती बेलमती मांझी को हटाने की मांग की।
13. ग्राम कुम्हारीबेड़ा ने अपनी ग्राम पंचायत का दर्जा प्राप्त करने की बात की।
14. ग्राम हुच्चाकोट के प्रतिनिधियों ने रिटेनिंग वाल और सड़क निर्माण कार्य के लिए आवेदन किया।
कलेक्टर ने सभी आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों को शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है और किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।
इस तरह के कार्यक्रमों से ग्रामीणों को अपनी समस्याओं को सीधे प्रशासन के समक्ष रखने का अवसर मिलता है, जिससे समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो पाता है।