नारायणपुर। पुलिस को साइबर धोखाधड़ी के आरोपी कुलदीप शर्मा को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। आरोपी को दिल्ली में पकड़ा गया और उसे नारायणपुर लाया गया है। कुलदीप शर्मा ने हिमालय आयुर्वेदिक कंपनी के बिजनेस में अधिक मुनाफा का लालच देकर नारायणपुर निवासी पीड़िता गीता देवांगन से 13,67,406 रुपये की धोखाधड़ी की थी।
इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार और अति. पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया के निर्देशन में नारायणपुर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और आरोपी की तकनीकी सहायता से तलाश की। आरोपी को दिल्ली में पकड़ा गया, जहां से उसे नारायणपुर लाया गया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।
इस सफलता में निरीक्षक-थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा, साइबर प्रभारी निरीक्षक विनीत दुबे और अन्य पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस तरह की कार्यवाही से क्षेत्र में पुलिस के प्रति आम जनता का विश्वास बढ़ा है।