Saturday, May 3, 2025

भारत तिब्बत सीमा पुलिस के महानिदेशक राहुल रसगोत्रा का मोहंदी और नारायणपुर दौरा

- Advertisement -spot_img
भारत तिब्बत सीमा पुलिस के महानिदेशक राहुल रसगोत्रा का मोहंदी और नारायणपुर दौरा…

नारायणपुर, 06 अप्रैल 2025: भारत तिब्बत सीमा पुलिस के महानिदेशक राहुल रसगोत्रा ने आज नवस्थापित सीओबी मोहंदी का दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय सीमांत के आईजी ओ.पी. यादव, क्षेत्रीय गुमटी भुवनेश्वर के डीआईजी राणा युद्धवीर सिंह, ऑप्स डीआईजी संजीव रोल्वा, नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार और 45वीं, 41वीं तथा 53वीं वाहिनी के कमांडेंट्स भी मौजूद रहे।

महानिदेशक राहुल रसगोत्रा ने मोहंदी में तैनात जवानों से मुलाकात की और उनकी मेहनत और सेवाओं के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने जवानों का उत्साहवर्धन किया और उनके मनोबल को और अधिक मजबूत करने की दिशा में उनका मार्गदर्शन किया। इसके बाद, उन्होंने नारायणपुर स्थित 45वीं और 53वीं वाहिनी के सामरिक मुख्यालय जेलवाड़ी नारायणपुर का भी दौरा किया। यहाँ उन्होंने सैनिक सभा के दौरान जवानों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना।

इस अवसर पर, नारायणपुर के सामरिक मुख्यालय ने एक विशेष आयोजन किया, जिसमें महानिदेशक रसगोत्रा ने जवानों के साथ भोजन किया और उन्हें अपने बीच पाकर उन्हें सम्मानित किया। इसके साथ ही, उन्होंने नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार और 41वीं, 45वीं, 29वीं और 53वीं वाहिनी के जवानों को उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया।

महानिदेशक का यह दौरा जवानों के लिए एक बड़ा प्रेरणास्त्रोत साबित हुआ। उनके साथ संवाद और समस्याओं की सुनवाई से जवानों का मनोबल और बढ़ा। दौरे के बाद, राहुल रसगोत्रा रायपुर के लिए प्रस्थान कर गए।

- Advertisement -spot_img
For You
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page

06:33