Sunday, May 4, 2025

NARAYANPUR: पहली बार अबूझमाड़ के कस्तूरमेटा पहुंचे वनमंत्री केदार कश्यप

- Advertisement -spot_img

नारायणपुर, 15 सितंबर 2024 – नारायणपुर जिले के घोर नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के कस्तूरमेटा में पहली बार वनमंत्री व नारायणपुर विधायक केदार कश्यप पहुंचे और अबूझमाड़ के ग्रामीण वनमंत्री को अपने बीच इस बीहड़ इलाके में देखकर काफी खुश हुए । इस दौरान वन मंत्री केदार कश्यप ने चौपाल लगाकर अबूझमाड़ के ग्रामीणों से रूबरू हुए और उन्हें इनकी समस्याओं व मांगो के बारे में पूछा।

वही ग्रामीणों ने पहली बार बैखौफ होकर अपनी समस्याएं वन मंत्री सामने रखते हुए स्कूल, आंगनबाड़ी, साफ पेयजल और अस्पताल की मांग की जिस पर वन मंत्री केदार कश्यप ने सभी मांगों को जल्द पूरा करने की बात कही साथ ही अबूझमाड़ के ग्रामीणों को गांव तक बस सेवा शुरू करने की घोषणा की।

जो ग्रामीण नक्सली दहशत के चलते कभी अपनी मांगों और समस्याओं को शासन प्रशासन के सामने नहीं रखते थे वे कस्तूरमेटा में नवीन कैंप खुलने के बाद दहशत को दरकिनार कर बैखौफ होकर पहुंचे । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, एस डी एम ओरछा अभयजीत मंडावी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

वनमंत्री केदार कश्यप ने बच्चो को कराया अन्नप्राशन और गग्रामीणों की मांग पर बस सेवा प्रारंभ करने की कही बात

इस दौरान वनमंत्री कश्यप ने बच्चो को अन्नप्राशन कराया और आशीर्वाद दिया। आगे उन्होंने क्षेत्र के लोगों को भरोसा दिलाया कि नारायणपुर से कस्तुरमेटा तक नियमित रूप से बस सेवा प्रारंभ की जाएगी। शिविर में लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र सहित सभी प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने के लिए भरोसा दिलाया। उन्होंने शिविर में उपस्थित महिलाओं से महतारी वंदन योजना से प्रतिमाह मिलने वाली राशि की जानकारी ली। उन्होंने शिविर में उपस्थित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों से रोजगार उपलब्ध कराने तथा मनरेगा के माध्यम से कार्य प्रारंभ करने की बात कही।

वनमंत्री ने बढ़ाया जवानों का हौसला

इस दौरान केदार कश्यप ने अबूझमाड़ के कस्तूरमेटा कैंप में तैनात आईटीबीपी की 53 वी बटालियन के जवानों के साथ बैठकर उनसे बात की वही जवानों का हौसला बढ़ाते हुए केदार कश्यप ने जवानों से कहा कि आप जवानों ने इस बीहड़ और दूरस्थ इलाके में कैंप स्थापित कर ग्रामीणों से संवाद कर एक अलग माहौल बनाया है जो आने वाले समय में अबूझमाड़ की बदलती तस्वीर की झलक है।

- Advertisement -spot_img
For You
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page

08:32