अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी
छह माओवादी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
नारायणपुर, 18 जुलाई।
जिले के अतिसंवेदनशील अबूझमाड़ क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर से सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अब तक छह माओवादियों के शव बरामद किए जा चुके हैं, वहीं घटनास्थल से एके-47, एसएलआर समेत भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, माओवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों ने इलाके में सर्चिंग अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान जंगल में माओवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शुरू हो गई, जो कि रुक-रुक कर लगातार जारी है।
मुठभेड़ स्थल से अब तक छह माओवादियों के शव बरामद हुए हैं। साथ ही एके-47 राइफल, एसएलआर, अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की कई वस्तुएं भी जब्त की गई हैं।
अधिकारियों के अनुसार अभियान अभी भी जारी है। सुरक्षाबलों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल अधिक जानकारी साझा नहीं की जा रही है। अभियान पूर्ण होने के बाद विस्तृत जानकारी अलग से दी जाएगी।