6 वर्षों से सक्रिय अंतरराज्यीय गौ-तस्करी गिरोह पर नारायणपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

25 गौवंशों को वध से बचाया, 4 तस्कर गिरफ्तार कर भेजे गए जेल
नारायणपुर, 26 जुलाई 2025।
नारायणपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय गौ-तस्करी गिरोह के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 गौवंशों को वध होने से बचाया और गिरोह के 4 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह गिरोह पिछले 5-6 वर्षों से सक्रिय था और तेलंगाना व आंध्रप्रदेश के कत्लखानों में गौवंश की अवैध तस्करी करता था।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
दिनांक 24 जुलाई 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ तस्कर बखरूपारा बाजार स्थल के पास गौवंशों को क्रूरता पूर्वक वध के लिए ले जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अक्षय साबद्रा (IPS) और सुशील नायक, एवं एसडीओपी लौकेश बंसल के निर्देशन में थाना प्रभारी नारायणपुर के नेतृत्व में पुलिस दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 गौ-तस्करों को पकड़ लिया।
पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(क), 11(1)(ज) तथा छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 और 10 के तहत थाना नारायणपुर में अपराध क्रमांक 63/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने जिला बालोद के ग्राम पंचायत करहीभदर से मवेशियों को खरीदकर तेलंगाना के कत्लखानों में बेचने की बात स्वीकार की। आरोपियों के पास मवेशियों की खरीदी-बिक्री, परिवहन एवं व्यापार से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए।
मौके से कुल 25 गौवंश (क़ीमत लगभग ₹1,25,000) को जब्त कर गौशाला में सुरक्षित रखा गया।
गिरफ्तार तस्करों के नाम
- नंदाराम पिता बुधु कोर्राम (उम्र 38 वर्ष) – निवासी श्यामगिरी, थाना कुआकोंडा, जिला दंतेवाड़ा (छ.ग.)
- विजय कुमार भास्कर पिता सुखराम भास्कर (उम्र 24 वर्ष) – निवासी मोलसनार, थाना कुआकोंडा, जिला दंतेवाड़ा (छ.ग.)
- राजूराम भास्कर पिता हिरमा भास्कर (उम्र 30 वर्ष) – निवासी कलेपारा मोलसनार, थाना कुआकोंडा, जिला दंतेवाड़ा (छ.ग.)
- भीमा भास्कर पिता सोमडू भास्कर (उम्र 50 वर्ष) – निवासी कलेपारा मोलसनार, थाना कुआकोंडा, जिला दंतेवाड़ा (छ.ग.)
पहले भी हुई कार्रवाई
इसके पूर्व 21 जुलाई 2025 को थाना धौड़ाई पुलिस ने भी 4 अंतरराज्यीय गौ-तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया ने बताया कि, “गौ-तस्करी जैसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जिले की सीमाओं पर विशेष निगरानी बढ़ाई गई है ताकि ऐसे गिरोहों को जड़ से समाप्त किया जा सके।”




