नारायणपुर, 16 जुलाई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए आज जिले समेत प्रदेश के सभी 33 जिला मुख्यालयों में ताली और थाली बजाकर प्रदर्शन किया। आंदोलन के सातवें दिन मुख्यमंत्री के नाम 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा गया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नियमितीकरण, जॉब सुरक्षा, ग्रेड पे, अनुकंपा नियुक्ति, चिकित्सा बीमा और 27% वेतन वृद्धि जैसी मांगें वर्षों से लंबित हैं, और सरकार बार-बार आश्वासन देने के बाद भी समाधान नहीं कर रही है। कोरोना काल में ‘कोरोना योद्धा’ का दर्जा दिए जाने की याद दिलाते हुए कर्मचारियों ने कहा कि अब वही योद्धा अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने को मजबूर हैं।
20 वर्षों से जारी संघर्ष
जिला एनएचएम संघ अध्यक्ष प्रदीप देवांगन ने बताया कि नारायणपुर जिले में लगभग 245 NHM कर्मचारी कार्यरत हैं, जो बीते दो दशकों से सेवा शर्तों में सुधार और समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर संघर्षरत हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 100 से अधिक बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन कार्रवाई शून्य रही है।
ताली और थाली अब खुद के लिए
कर्मचारियों ने कहा कि जब देश संकट में था, तब पीएम मोदी के आह्वान पर ताली और थाली बजाकर हम कोरोना वॉरियर्स का सम्मान हुआ करते थे, लेकिन आज वही योद्धा खुद के लिए ताली-थाली बजाने को मजबूर हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यदि मांगे पूरी नहीं हुईं तो 17 जुलाई को रायपुर राजधानी में विधानसभा घेराव कर बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।
आंदोलन का चरणबद्ध कार्यक्रम:
- 10 जुलाई: सभी विधायकों को सौंपा गया ज्ञापन
- 11 जुलाई: भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा गया ज्ञापन
- 12 से 15 जुलाई: काली पट्टी लगाकर कार्य
- 16 जुलाई: जिला स्तरीय धरना व रैली
- 17 जुलाई: रायपुर में विधानसभा घेराव
इस प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष प्रदीप देवांगन, छुन्नु बेलसरिया, प्रवीण राजपूत, राजीव बघेल, गणपन कोरशा, कैलाश कर, छत्रपाल साहू, जयदीप देवांगन, महेश्वरी साहू, भावना साहू सहित समस्त जिला संघ पदाधिकारी और NHM कर्मचारी मौजूद रहे।