नारायणपुर, 23 अप्रैल 2025। नारायणपुर जिले के टीएचक्यू सोनपुर में 133 बीएन बीएसएफ द्वारा एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था।
शिविर का शुभारंभ कमांडेंट कमल शर्मा की उपस्थिति में किया गया, जिसमें बीएसएफ के अन्य अधिकारीगण भी सम्मिलित रहे। इस आयोजन में चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए डॉ. सुबोध कुमार, डॉ. धीनेंद्र मिश्रा (आईसी, एसएचसी सोनपुर) और डॉ. अशोक वर्मा (आईसी, पीएचसी गरपा एवं मसपुर) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस अवसर पर सोनपुर, डोंडरीबेड़ा और मसपुर गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और उन्होंने विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांचें कराईं। डॉक्टरों द्वारा जनरल चेकअप, ब्लड प्रेशर, शुगर स्तर मापन, आवश्यक परामर्श तथा दवाइयों का वितरण किया गया।
कमांडेंट कमल शर्मा ने बताया कि यह शिविर सीमा सुरक्षा बल की “सिविक एक्शन प्रोग्राम” के अंतर्गत आयोजित किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचलों के लोगों को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है।
ग्रामीणों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से न केवल चिकित्सा सुविधा मिलती है, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। बीएसएफ की यह पहल जन-सेवा और विश्वास निर्माण की दिशा में एक सार्थक कदम के रूप में देखी जा रही है।