Saturday, May 17, 2025

वनमंत्री एवं सांसद ने किया गढ़बेंगाल में पारंपरिक घोटुल का लोकार्पण

- Advertisement -spot_img
3 करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन…

नारायणपुर, 5 मई। जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे संसदीय कार्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप एवं बस्तर सांसद महेश कश्यप ने सोमवार को गढ़बेंगाल में पारंपरिक शैली में निर्मित घोटुल भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान 03 करोड़ 23 लाख 03 हजार रुपये की लागत के 31 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया।

वन मंत्री कश्यप एवं सांसद कश्यप ने 2 करोड़ 70 लाख 17 हजार रुपये की लागत से बने 29 विकास कार्यों का लोकार्पण किया, जिसमें आंगनबाड़ी भवन में बाउंड्रीवॉल, प्राथमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष, बाजार शेड, पीडीएस भवन, सीसी रोड, देवगुड़ी, खेल मैदान एवं सामुदायिक भवन जैसे बहुउद्देशीय निर्माण शामिल हैं।

इसके साथ ही परिक्षेत्र अधिकारी आवास भवन एवं कार्यालय भवन के निर्माण के लिए 52 लाख 86 हजार रुपये की लागत से दो कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

पारंपरिक संस्कृति का संरक्षण
लोकार्पण किए गए घोटुल भवन में बनाए गए पारंपरिक कक्ष – सगा कुरमाउदना कुरमालयोर कुरमाबीडार कुरमा एवं लेयोस्क कुरमा – का अवलोकन मंत्री द्वय द्वारा किया गया। उन्होंने इसे स्थानीय सांस्कृतिक धरोहर का संवर्द्धन बताते हुए आदिवासी समाज की परंपराओं को आगे बढ़ाने का सराहनीय प्रयास कहा।

विशिष्टजन हुए शामिल
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, नगर पालिका अध्यक्ष इंद्र प्रसाद बघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मण्डावी, जनपद उपाध्यक्ष मंगडूराम नुरेटी, पूर्व विधायक सुभाऊ कश्यप, सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, बृजमोहन देवांगन, गौतम एस. गोलछा सहित जिला, जनपद एवं नगर पालिका के अनेक सदस्य, पार्षदगण एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं आमसभा के साथ हुआ, जिसमें मंत्रीगण ने जनहित में सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का आश्वासन दिया।

- Advertisement -spot_img
For You
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page

04:36