Wednesday, May 7, 2025

बंगाल ने मध्यप्रदेश को 3-0 से दी करारी शिकस्त, कप्तान प्रज्ज्वल साहा बने प्लेयर ऑफ द मैच

- Advertisement -spot_img

स्वामी विवेकानंद अंडर-20 राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के लीग मुकाबले में बंगाल का दमदार प्रदर्शन…

नारायणपुर | बुधवार 23 अप्रैल 2025 को नारायणपुर स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्राउंड में स्वामी विवेकानंद अंडर-20 पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 के द्वितीय चरण के अंतर्गत ग्रुप-एच का लीग मुकाबला खेला गया, जिसमें पश्चिम बंगाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश को 3-0 से पराजित कर दिया।

मैच की शुरुआत से ही बंगाल की टीम आक्रामक मूड में नजर आई। खेल के 11वें मिनट में बंगाल के खिलाड़ी जीत शिकारी ने पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। पहले हाफ में मध्यप्रदेश की टीम कोई जवाब नहीं दे सकी और स्कोर 1-0 रहा।

दूसरे हाफ में बंगाल ने और भी अधिक आक्रामकता दिखाई। 54वें मिनट में शांतनु नस्कर ने शानदार गोल कर बढ़त को दोगुना कर दिया। इसके कुछ ही मिनट बाद 58वें मिनट में मिराज मलिक ने तीसरा गोल दागकर मैच को एकतरफा बना दिया।

बंगाल के रक्षात्मक खेल और लीडरशिप के लिए टीम के कप्तान एवं डिफेंडर प्रज्ज्वल साहा को “प्लेयर ऑफ द मैच” से सम्मानित किया गया। उनका संयमित और सटीक खेल बंगाल की जीत का एक प्रमुख आधार रहा।

शाम का मुकाबला होगा निर्णायक
आज शाम को इसी ग्रुप का एक और महत्वपूर्ण मैच खेला जाएगा, जो ग्रुप-एच की अंकतालिका को अंतिम रूप देगा और यह तय करेगा कि कौन सी टीम अगले दौर में प्रवेश करेगी।


 

- Advertisement -spot_img
For You
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page

03:09