निर्माण कार्यों में तेजी लाने और आधारभूत सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराने के दिए निर्देश…
नारायणपुर | 23 अप्रैल 2025 | जिला कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने बुधवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने और शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने “सुशासन तिहार” के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का 30 अप्रैल 2025 तक शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करने को कहा।
कलेक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत स्वीकृत आवासों की प्रगति की समीक्षा करते हुए पेयजल, सड़कों, सौर ऊर्जा, नल-जल योजना, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता, आंगनबाड़ी भवन सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की त्वरित पूर्ति के निर्देश दिए।
नक्शल प्रभावित क्षेत्रों पर विशेष ध्यान
कलेक्टर ने नक्शल पीड़ितों और आत्मसमर्पित नक्शलियों को दी गई शासकीय नियुक्तियों, पुनर्वास योजनाओं एवं स्वीकृत आवासों की स्थिति की जानकारी ली और लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने को कहा।
शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष जोर
ज्ञान ज्योति शाला मरसकोलपारा में प्राथमिक विद्यालय भवन, सोनपुर में बैंक भवन, तथा आश्रम-छात्रावासों में शौचालय, स्नानागार, सोलर लाइट, सीसीटीवी, खेल सामग्री, टेबल-कुर्सी, गद्दा-चादर जैसी आवश्यक सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
स्वच्छता, पोषण और स्वास्थ्य मिशनों की प्रगति की समीक्षा
कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पोषण पुनर्वास केंद्र, किलकारी कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना और वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित विभागों को और बेहतर प्रदर्शन करने के निर्देश दिए।
बिजली, पानी और राशन को लेकर भी निर्देश
उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, विद्युत विहीन आंगनबाड़ियों के विद्युतीकरण, ग्रामीण विद्युत व्यवस्था और सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के निर्देश भी दिए।
उपस्थित अधिकारी
इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम गौतमचंद पाटिल, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, जिला कोषालय अधिकारी हरीश साहू, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
समाप्ति में कलेक्टर ने सभी विभागों से समन्वय कर कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूरा करने और जनता को लाभान्वित करने की बात कही।