साई की तूफानी शुरुआत, असम को 4-0 से दी करारी शिकस्त
राजकुमार, रोमियो, ब्लेस और रॉबर्ट के गोल से साई ने जमाया पहला मुकाबला
ब्लेस वशुम ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित
नारायणपुर (छत्तीसगढ़)। स्वामी विवेकानंद अंडर-20 पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 के दूसरे चरण की धमाकेदार शुरुआत शुक्रवार को रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्राउंड, नारायणपुर में हुई। उद्घाटन मैच में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने असम को 4-0 से मात देकर अपना दबदबा कायम किया।
पहले हाफ के 38वें मिनट में साई के राजकुमार ने पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद दूसरे हाफ में ओइनाम रोमियो सिंह (68’), ब्लेस वशुम (81’) और रॉबर्ट थोकचम (85’) ने एक-एक गोल दागकर साई की जीत को सुनिश्चित कर दिया। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ब्लेस वशुम को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
दिल्ली ने पहले ही पहुंच बनाई सेमीफाइनल में
चैंपियनशिप का शुभारंभ 10 अप्रैल से हुआ था जिसमें देशभर की 7 टीमें भाग ले रही हैं। दिल्ली की टीम चंडीगढ़ को हराकर पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है।
द्वितीय चरण में 8 टीमों के बीच मुकाबला
दूसरे चरण में ग्रुप-G और ग्रुप-H की कुल 8 टीमें भिड़ेंगी। ग्रुप-G में असम, साई, ओडिशा और गोवा जबकि ग्रुप-H में पश्चिम बंगाल, हरियाणा, मध्यप्रदेश और नागालैंड की टीमें शामिल हैं।
भव्य स्वागत में जुटा आश्रम, 1500 बच्चों ने किया खिलाड़ियों का अभिनंदन
17 अप्रैल की शाम इंडोर स्टेडियम में आयोजित स्वागत समारोह में 8 टीमों का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर वीरेन्द्र बहादुर पंचभाई थे। विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ समाजसेवी बृजमोहन देवांगन, अख्तर अली, संदीप नंद, अरिंदम भट्टाचार्य, अजित मेनन एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
आश्रम के सचिव महाराज जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें 1500 से अधिक छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक मौजूद रहे।
आज शाम 4.15 बजे ओडिशा और गोवा की भिड़ंत
आज टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला ओडिशा और गोवा के बीच शाम 4.15 बजे खेला जाएगा।