नारायणपुर, 25 नवम्बर 2024// नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ के ओरछा क्षेत्र से आदेर तक सड़क निर्माण का कार्य आज से शुरू कर दिया गया है। इस परियोजना की शुरुआत ग्रामीणों की लंबे समय से चल रही सड़क और विकास की मांग के बाद की गई है।
ओरछा से आदेर तक सड़क निर्माण कार्य को नारायणपुर जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा शुरू किया गया है। पहले से ही सोनपुर, गरपा और कुतुल क्षेत्रों में ‘नियाद नेला नार’ के तहत विकास कार्यों के प्रभाव से प्रभावित होकर ओरछा क्षेत्र के लोग भी अब विकास की राह पर आगे बढ़ने की उम्मीद पाले हुए थे।
इस सड़क निर्माण के साथ-साथ विकास की अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाएं भी सुदूर इलाकों तक पहुंचेंगी। सड़क के साथ ही इस क्षेत्र में आवास, बिजली, स्कूल, स्वास्थ्य सेवाएं, खेल मैदान और आंगनवाड़ी जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी विस्तार होगा।
इस विकास के कदम से नक्सल विरोधी अभियान को भी बल मिलेगा, जिससे नक्सलियों का प्रभाव क्षेत्र लगातार घट रहा है। ग्रामीणों में अब विकास की उम्मीद और मांग दोनों तेजी से बढ़ रही हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि आने वाले समय में अन्य दुर्गम क्षेत्रों में भी सड़क निर्माण और विकास की योजनाओं को तेज़ी से लागू किया जाएगा।
इस सड़क निर्माण से न केवल ओरछा क्षेत्र का विकास होगा, बल्कि यह नक्सल प्रभावित इलाके में सामाजिक और आर्थिक प्रगति का नया मार्ग खोलेगा।