बंधुआ तालाब सौंदर्यीकरण व सेंट्रल लाइब्रेरी निर्माण को शासन से स्वीकृति, क्षेत्र में उत्साह का माहौल
नारायणपुर। जिले के समग्र विकास को नई रफ्तार देते हुए नगर पालिका परिषद नारायणपुर को दो महत्वपूर्ण विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बंधुआ तालाब के सौंदर्यीकरण हेतु 2 करोड़ रुपये तथा 250 सीटर सेंट्रल लाइब्रेरी सह रीडिंग जोन निर्माण के लिए 4.41 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। यह स्वीकृति केबिनेट मंत्री एवं नारायणपुर विधायक केदार कश्यप के प्रयासों का प्रतिफल मानी जा रही है।
इस उपलब्धि पर नगरवासियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं मंत्री केदार कश्यप के प्रति आभार व्यक्त किया है। नगर पालिका अध्यक्ष इंद्र प्रसाद बघेल, उपाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा सहित सभी पार्षदों ने संयुक्त रूप से खुशी जाहिर करते हुए इसे जिले की विकास यात्रा में एक “मील का पत्थर” करार दिया।
बघेल ने कहा कि बंधुआ तालाब का सौंदर्यीकरण न केवल नगर की शोभा बढ़ाएगा, बल्कि नागरिकों को पर्यटन व विश्राम के लिए आकर्षक स्थल भी प्रदान करेगा। वहीं, अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सेंट्रल लाइब्रेरी क्षेत्र के युवाओं को ज्ञानार्जन का नया केंद्र उपलब्ध कराएगी।
इन दोनों परियोजनाओं से न केवल नगर की आधारभूत संरचना को मजबूती मिलेगी, बल्कि नारायणपुर को एक आदर्श व स्मार्ट नगरी के रूप में विकसित करने की दिशा में भी ठोस कदम साबित होगा।