नई जमीन गाइडलाइन के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन जमीन दर 40 से 400 प्रतिशत बढ़ने का आरोप, मुख्यमंत्री का पुतला दहन

नारायणपुर। जिले में जमीन की नई गाइडलाइन लागू करने के विरोध में कांग्रेस ने नाराजगी जताते हुए शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का पुतला दहन किया। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार द्वारा चुपचाप लागू की गई इस गाइडलाइन से फैक्ट्री, मकान, दुकान और जमीन की दरों में 40 प्रतिशत से 400 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो जाएगी, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय लोग जमीन की खरीदी-बिक्री नहीं कर सकेंगे।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नई गाइडलाइन लागू होने से जमीनों की खरीद-फरोख्त में भारी कमी आएगी, जिससे बेरोजगारी बढ़ेगी। उनका कहना है कि बड़ी महानगरीय नगर निगम क्षेत्रों में भी जमीन दर में सालाना 10-15 प्रतिशत से अधिक वृद्धि नहीं होती, जबकि यहां कई गुना वृद्धि की जा रही है। कांग्रेस का यह भी दावा है कि उनकी सरकार के दौरान जमीन गाइडलाइन में 30 प्रतिशत तक छूट दी गई थी और पांच डिसमिल से कम की रजिस्ट्री को भी पुनः शुरू कराया गया था।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि गरीब आदमी के पास यदि 1000–2000 वर्गफुट जमीन है तो वह बढ़ी हुई दरों और भारी रजिस्ट्री शुल्क के कारण न तो अपनी जमीन बेच पाएगा और न ही कुछ जमीन बेचकर मकान निर्माण जैसे काम कर पाएगा।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश दीवान ने आरोप लगाया कि डबल इंजन की भाजपा सरकार के पास योजनाओं को चलाने के लिए पैसे की भारी कमी है, इसलिए पहले 400 यूनिट मुफ्त बिजली योजना बंद की गई और अब जमीन की नई गाइडलाइन लाकर आम जन को परेशान किया जा रहा है।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि देवांगन ने कहा कि नई गाइडलाइन के तहत यदि शहर के आसपास 1000 वर्गफुट जमीन की कीमत 6 लाख रुपये है तो रजिस्ट्री शुल्क 4 लाख 40 हजार रुपये तक होगा। ऐसे में रजिस्ट्री शुल्क जमीन कीमत के बराबर हो जाएगा, जिसे कांग्रेस किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी।
पुतला दहन कार्यक्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष रघु मानिकपुरी, जिला कांग्रेस सचिव संजय राय, ब्लॉक उपाध्यक्ष शब्बीर बढ़गुजर, माधेश्वर जैन, चैन सिंह भोयर, पिलसाय सलाम, दीपक गांधी, कुणाल उइके, तरुण देहारी सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।




