नारायणपुर
आरक्षक (चालक) व आरक्षक (ट्रेड) भर्ती के लिए ट्रेड परीक्षा 17 से 19 नवम्बर तक
अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेजों सहित कोण्डागांव पुलिस लाइन (चिखलपुटी) में उपस्थित होने हेतु निर्देश

नारायणपुर। पुलिस मुख्यालय अटल नगर, नया रायपुर के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा 2023-24 के अंतर्गत आरक्षक (चालक) एवं आरक्षक (ट्रेड) के अभ्यर्थियों की ट्रेड परीक्षा आगामी 17, 18 और 19 नवम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए परीक्षा स्थल पुलिस लाइन कोण्डागांव, चिखलपुटी निर्धारित किया गया है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, निर्धारित तिथियों पर आयोजित होने वाले ट्रेड टेस्ट में शामिल होने वाले पात्र अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि वे सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित समय पर पुलिस लाइन कोण्डागांव (चिखलपुटी) में उपस्थित हों।
पुलिस विभाग ने अभ्यर्थियों से समय पालन एवं पूर्ण दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने की अपील की है, ताकि परीक्षा प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो सके।




