
नारायणपुर। बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, नारायणपुर में गुरुवार को द्वितीय मेगा पालक–शिक्षक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उनके साथ प्राचार्य मनोज बागड़े, स्कूल प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष सुदीप झा, उपाध्यक्ष अशोक यादव, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक जे.पी. पटेल, सदस्य अजय प्रसाद रंघाटी और राजकुमारी देवांगन भी मंचासीन रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पालकों, विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपस्थिति ने बैठक को संवादपूर्ण और प्रभावी बनाया।

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों की समीक्षा
बैठक में कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों हेतु चल रहे उपचारात्मक शिक्षण, अतिरिक्त कक्षाओं, अभ्यास प्रश्नों की उपलब्धता और साप्ताहिक यूनिट टेस्ट की प्रगति की विस्तृत समीक्षा प्रस्तुत की गई। कलेक्टर ममगाईं ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को मजबूत करने के लिए कोर प्राचार्यों का “कोर ग्रुप” तथा विषय-विशेषज्ञों का अलग समूह गठित किया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी अर्धवार्षिक परीक्षाएँ केंद्रीकृत पद्धति (सेंट्रलाइज्ड मोड) में आयोजित की जाएंगी, जिससे मूल्यांकन अधिक पारदर्शी और मानकीकृत रहेगा।
कलेक्टर ने विद्यार्थियों को दी प्रेरणा
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कलेक्टर ममगाईं ने कहा, “संघर्ष से ही अच्छे चरित्र का निर्माण होता है। मेहनत और अनुशासन बोर्ड परीक्षाओं में सफलता की कुंजी हैं।” उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर नियमित अभ्यास करने की सलाह देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
पालकों ने की विद्यालय की सराहना
बैठक में पालक ममता सोनी और राजकुमारी देवांगन ने विद्यालय में संचालित शिक्षण गतिविधियों, अतिरिक्त कक्षाओं एवं नियमित परीक्षण व्यवस्था की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि स्कूल की पहल से विद्यार्थियों में अध्ययन के प्रति सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है।
जनजातीय गौरव पखवाड़ा—रचनात्मक गतिविधियों में बच्चों की भागीदारी
विद्यालय में जनजातीय गौरव पखवाड़ा के अंतर्गत नृत्य-गीत, पोस्टर निर्माण एवं परिचर्चा जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे उनके आत्मविश्वास और रचनात्मक क्षमता में बढ़ोतरी हुई।
बाल दिवस पर विद्यार्थियों को मिला प्रोत्साहन
बैठक के समापन पर बाल दिवस के अवसर पर कलेक्टर ममगाईं ने विद्यार्थियों को पेन एवं चॉकलेट वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। बच्चों ने भी इस सराहनीय पहल पर खुशी व्यक्त की।




