जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं
निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

नारायणपुर, 10 नवम्बर 2025। जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने विभिन्न गांवों से पहुंचे आमजनों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने ग्रामीणों की मांगों, शिकायतों और आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए उनके निराकरण का भरोसा दिलाया तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए।

जनदर्शन में आज कई नागरिकों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं। समस्त छात्र चरणसिंह दर्रो ने बोरवेल मरम्मत की मांग की, मोहम्मद हुसैन खान ने ग्राम पंचायत ओरछा के निर्माण कार्य का भुगतान दिलाने की अपील की। राजेश माने ने दीनदयाल कॉलोनी में सोलर कनेक्शन स्थापित किए जाने के तीन माह बाद भी कनेक्शन चालू न होने की शिकायत की। पार्षद कृति पोटाई (वार्ड क्रमांक 4, बंगलापारा) ने मुर्गा लड़ाई बाजार बंद करवाने का आग्रह किया।
ग्राम एहनार के ग्रामीणों ने आवागमन सुविधा की मांग रखी, जबकि राकेश नेताम ने दुर्गेश सोलर अंबिकापुर की हाई मास्क संयंत्र स्थापना कार्य की शेष राशि दिलाने की मांग की। उमेश साहू ने जमीन का पट्टा बनाने, तथा ग्राम पंचायत धनोरा के सरपंच ने पंचायत सचिव को हटाने, धान खरीदी और निर्माण कार्यों की स्वीकृति संबंधी आवेदन प्रस्तुत किए।
ग्राम ब्रेहबेड़ा के ग्रामीणों ने पुल निर्माण कार्य की मांग की, वहीं डॉ. अनुष्का सिंह (भिलाई) ने अपनी जॉइनिंग डेट एक्सटेंशन का अनुरोध किया। किशोर पोयाम (युवा जिलाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी) ने अबूझमाड़ ओरछा स्वास्थ्य केंद्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग रखी। ग्राम पंचायत आदेर के सरपंच गणेश कोर्राम ने राशन कार्ड शीघ्र जारी करने का आग्रह किया।
ग्राम पंचायत सुलेंगा के सरपंच ने खेल मैदान समतलीकरण, रंगमंच निर्माण, साप्ताहिक बाजार लगाने की अनुमति और उपस्वास्थ्य केंद्र भवन की मरम्मत कार्य की स्वीकृति की मांग की। ग्राम सुलेंगा धौ के निवासियों ने कोटवार हटाने का आवेदन दिया, जबकि ग्राम नेलवाड़ के ग्रामीणों ने सड़क पर धूल से उत्पन्न असुविधा को दूर करने के लिए नियमित पानी छिड़काव की मांग की।
जनदर्शन में कुल 21 आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने सभी आवेदनों की समीक्षा करते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।




