जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्या
जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्या, निराकरण करने दिलाया भरोसा

नारायणपुर, 03 नवम्बर 2025// कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगों से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने भरोसा दिलाया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

आज जनदर्शन में सुमन कुमार धुर्वे नयापारा द्वारा हाईटेंशन विद्युत खंभा हटवाने, नगिना साहू गौरवपथ रोड द्वारा विदेशी मंदिरा दुकान के संबंध में, गेमनाथ गागड़ा जिला नारायणपुर द्वारा दस्तावेज का पुनः जांच करने, समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत तिरहुल द्वारा हेण्ड पंप निर्माण करने, समस्त ग्रामवासी ग्राम कुरूसनार द्वारा हेण्डपंप निर्माण के संबंध में, जनपद सदस्य गोमागाल ओरछा द्वारा ग्राम पंचायत धुरबेड़ा के अश्रित ग्राम गुमरका में उपस्वास्थ्य केन्द्र निर्माण न होने के बावजूद सोशल मिडिया से प्रचार-प्रसार किये जाने एवं ग्राम पंचायत ग्रोमागाल में बालक आश्रम निर्माण कार्य को ग्राम पंचायत हिकुल को एजेंसी जनपद सीओ के द्वारा दिया गया है, इसके संबंध में, समस्त ग्रामवासी गुमरका द्वारा ग्राम पंचायत धुरबेड़ा के आश्रित गांव गुमरका में नये दो हेण्डपंप खनन्, शेषपाल मण्डावी पार्थिव प्रोविंस कालोनी द्वारा शेषपाल मण्डावी को आश्रम की सेवा में पुनः के संबंध में, मोहम्मद शाहरूख पोटियावाला बी-वर्ग ठेकेदार द्वार माध्य शाला सोनपुर को हाईस्कूल में उन्नयन कार्य ग्राम पंचायत सोनपुर को अतिरिक्त कार्य एवं आकांक्षीय शौचालय निर्माण कार्य का राशि भुगतान कराने, लखमी ग्राम कोचवाही द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 130डी. किलोमीटर 20.400 से किलोमीटर 48.800 एवं 48.800 से 59.400 से संबंध में, वंदना बघेल द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करने, राजेश कुमार शोरी करलखा द्वारा आधार कार्ड में सरनेम बदलने, सरपंच ग्राम पंचायत ब्रेहबेड़ा द्वारा ग्राम पंचायत ब्रेहबेड़ा में रेत खदान आबंटन एवं संचालन के संबंध में, श्री चन्दर सिंह पात्र ग्राम महिमागवाड़ी द्वारा ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत सचिव ग्राम सभा प्रस्ताव नही बनाये जाने की शिकायत, समस्त ग्रामवासी ग्राम ब्रेहबेड़ा द्वारा पीडब्ल्यूडी सड़क को पूर्ण करवाने, समस्त ग्रामवासी ग्राम कुरूषनार द्वारा ग्राम कुरूषनार जामपारा में पेयजल की गंभीर समस्या के संबंध में तथा समस्त ग्रामवासी ग्राम आतरगांव द्वारा महतारी वंदन योजना में जोड़ने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। जनदर्शन में 19 प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।




