एसपी ने दशहरे पर किया शस्त्र पूजन, जवानों को आदर्श पुलिसिंग का संकल्प दिलाया

एसपी ने दशहरे पर किया शस्त्र पूजन, जवानों को आदर्श पुलिसिंग का संकल्प दिलाया…
नारायणपुर। विजयादशमी पर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया ने गुरुवार को रक्षित केंद्र नारायणपुर में विधि-विधान के साथ शस्त्र पूजन किया। इस मौके पर उन्होंने माता दुर्गा से जिलेवासियों की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की।

एसपी गुड़िया ने कहा कि दशहरा असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है। भगवान श्रीराम के आदर्श हमें सत्य, धर्म और कर्तव्य पालन की शिक्षा देते हैं। उन्होंने जवानों से आह्वान किया कि वे राम के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज की सेवा और आदर्श पुलिसिंग का संकल्प लें।
उन्होंने इस अवसर पर जवानों और अधिकारियों के स्वस्थ व निरोगी जीवन की भी मंगलकामना की। एसपी ने जिलेवासियों को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि नारायणपुर पुलिस नागरिकों की सुरक्षा और सुख-समृद्धि के लिए निरंतर समर्पित है।

कार्यक्रम में अति.पुलिस अधीक्षक भापुसे अक्षय साबद्रा, अति.पुलिस अधीक्षक भापुसे अजय कुमार, अति.पुलिस अधीक्षक एश्वर्य चंद्राकर, एसडीओपी लौकेश बंसल, डीएसपी आशीष नेताम, रक्षित निरीक्षक सोनू वर्मा, मो. मोहसिन खान सहित जिले के पत्रकार, पुलिस अधिकारी और जवान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।




