खेल
अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट : नारायणपुर में 31 अगस्त को ट्रायल्स

अंडर-14 और अंडर-19 आयु वर्ग के खिलाड़ी होंगे शामिल…
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ द्वारा वर्ष 2026-27 के लिए आयोजित होने वाले अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसी कड़ी में नारायणपुर क्रिकेट संघ ने जिला स्तरीय चयन ट्रायल की तिथि घोषित कर दी है।
यह ट्रायल 31 अगस्त (रविवार) को सुबह 9 बजे स्थानीय परेड मैदान स्थित क्रिकेट प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित किया जाएगा। इसमें अंडर-14 और अंडर-19 आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।
आयु सीमा निर्धारित
- अंडर-14 वर्ग में वे खिलाड़ी शामिल होंगे जिनका जन्म 1 सितम्बर 2011 से 31 अगस्त 2013 के बीच हुआ हो।
- अंडर-19 वर्ग में वे खिलाड़ी पात्र होंगे जिनका जन्म 1 सितम्बर 2007 या उसके बाद हुआ हो।
नारायणपुर जिले के सभी पात्र पुरुष खिलाड़ी इस ट्रायल में भाग ले सकते हैं। खिलाड़ियों को जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और अपनी व्यक्तिगत क्रिकेट किट के साथ समय पर ट्रायल स्थल पर पहुंचना अनिवार्य होगा।
इच्छुक खिलाड़ी अधिक जानकारी के लिए 7587822370 पर संपर्क कर सकते हैं।




