स्वास्थ

फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज़ : नारायणपुर में पुलिस और सीएएफ ने निकाली साइकिल रैली

फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज़ : नारायणपुर में पुलिस और सीएएफ ने निकाली साइकिल रैली…

नारायणपुर। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत रविवार को जिले में “ संडे ऑन साइकिल ” अभियान के अंतर्गत भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। “फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज़” संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित इस रैली में जिला पुलिस, 16वीं वाहिनी छसबल, आईटीबीपी, बीएसएफ, शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

रैली का शुभारंभ प्रातः 7 बजे बालक हाई स्कूल मैदान से किया गया, जो नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में संपन्न हुई। आयोजन में 500 से अधिक पुलिस अधिकारी, जवान, छात्र-छात्राएँ और आमजन की सहभागिता रही।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुडिया (भा.पु.से.) और 16वीं वाहिनी छसबल के सेनानी संदीप कुमार पटेल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में रैली निकाली गई। रैली में सेनानी मो. इजराईल (बीएसएफ)राजीव कुमार गुप्ता (आईटीबीपी 45वीं वाहिनी)अजय कुमार (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स)अनिल चौधरी (आईटीबीपी 53वीं वाहिनी)सुशील नायक (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक)ऐश्वर्य चन्द्राकर (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक)बी.आर. भगत (उप सेनानी, 16वीं वाहिनी छसबल)लौकेश बंसल (एसडीओपी)डॉ. प्रशांत देवांगन (डीएसपी), आर.आई. मो. मोहसिन खान व सोनू वर्मा सहित सुरक्षा बलों के अनेक अधिकारी एवं जवानों की सक्रिय उपस्थिति रही।

रैली के दौरान “फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज़” का नारा गूंजता रहा। अधिकारियों ने बताया कि नियमित साइकिलिंग से शरीर मजबूत, मन प्रसन्न और जीवन अनुशासित बनता है। यह न केवल रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है बल्कि जीवनशैली जनित बीमारियों से बचाव का भी प्रभावी माध्यम है।

पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुडिया ने कहा—
“साइकिलिंग एक सरल किंतु प्रभावी व्यायाम है। प्रतिदिन आधा घंटा साइकिल चलाकर हम न केवल स्वस्थ रह सकते हैं बल्कि प्रदूषण घटाकर पर्यावरण की रक्षा भी कर सकते हैं। फिट इंडिया अभियान का उद्देश्य है कि हर नागरिक स्वस्थ और निरोगी जीवन के लिए साइकिलिंग जैसी आदत को अपनाए।”

रैली के समापन पर प्रतिभागियों को यातायात अनुशासन का पालन करने और साइकिलिंग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की गई।

अबूझमाड़ लाइव न्यूज़

अबूझमाड़ लाइव न्यूज़ पक्ष पर विपक्ष पर हर एक पक्ष पर निष्पक्ष बेबाक एवं धारदार पत्रकारिता के लिए संकल्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page