कोसरिया यादव समाज ने धूमधाम से मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

नारायणपुर। कोसरिया यादव समाज की ओर से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी का भव्य आयोजन धूमधाम और उल्लास के साथ किया गया। जिले के दोनों ब्लॉकों से बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग उपस्थित हुए। समाज में हर्ष और उमंग का माहौल देखने को मिला।

आयोजन में विधानसभा नारायणपुर के मंत्री केदार कश्यप के प्रतिनिधि संजय नंदी तथा वार्ड पार्षद भी मौजूद रहे। उन्होंने समाज के लिए आबंटित भूमि पर विधिविधान से भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर भूमि पूजन किया। यह भूमि स्व. विजय यादव द्वारा समाज को दान स्वरूप प्रदान की गई थी। इस अवसर पर समाज की ओर से भवन डोम की मांग रखी गई, जिसे स्वीकार किया गया।
कार्यक्रम में मटकी फोड़ प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रही। इसमें बच्चों, महिलाओं और युवाओं ने बारी-बारी से हिस्सा लिया। छोटे-छोटे बच्चे कृष्ण स्वरूप में नजर आए और उत्साहपूर्वक मटकी फोड़ में शामिल हुए।
समाज के मुखिया जवाहर यादव, धनेशराम यादव, फागूराम यादव समेत महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष जयत्री यादव, संध्या यादव, नीतू यादव, मधु यादव और धनेश्वरी यादव सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। अध्यक्ष जयत्री यादव व धनेशराम यादव ने सभी आगंतुकों और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।




